-
नागरिक कमेटी की बैठक के बाद लिया गया फैसला
संबलपुर। डीआरएम कार्यालय में हुए विशेष बैठक में संबलपुर रोड रेलवे स्टेशन को हटाए जाने संबंधित विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। तत्पश्चात फिलहाल स्टेशन की यथास्थिति बनाए रखे जाने पर फैसला लिया गया। स्टेशन हटाने की विस्तृत डीपीआर सामने के बाद नागरिक कमेटी एवं रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों के बीच पुन: बैठक होगी, जिसके बाद इसपर अगली रणनीति तैयार किया जाएगा। बैठक में संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार, सचेतन नागरिक कमेटी के सुरेश्वर मिश्र समेत अनेकों रेल अधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।