-
कहा-सरकारी विद्यालयों के एक भी छात्र नहीं हुए हैं कोरोना से संक्रमित
भुवनेश्वर. शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना के बढ़ते मामलों बीच विद्यालयों को बंद करने के कयास पर विराम लागते हुए राज्य के स्कूल तथा जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि ओडिशा में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए चल रहे सरकारी स्कूल बंद नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ निजी शिक्षण संस्थानों से कोविद-19 के कुछ मुट्ठी भर मामले ही सामने आए हैं. एसओपी का पालन करते हुए सरकारी स्कूलों में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने दावा कि सरकारी स्कूलों में कोविद-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसलिए, सरकारी स्कूलों को बंद करने का अब तक कोई निर्णय नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि अब तक एनआईटी राउरकेला, आईआईटी भुवनेश्वर, एक्सआईएमबी भुवनेश्वर, केवी-एक भुवनेश्वर, एलेन इंस्टीट्यूट भुवनेश्वर, रावेंशा विश्वविद्यालय कटकक समेत कुछ शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना पाजिटिव मामले पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

