-
कोरोना गाइडलाइन को मानते हुए मनाएं होली : वर्मा
कटक. कटक महानगर छठ पूजा समिति की ओर से शनिवार को सचिव पारसनाथ साह के हाईकोर्ट स्थित निवास स्थान पर होली बंधु मिलन का आयोजन किया गया. कोविद-19 के गाइडलाइन को मानते हुए होली मिलन का आयोजन किया गया. इस होली बंधु मिलन में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन एवं ठंडाई की व्यवस्था की गई थी, जिसका लोगों ने लुफ्त उठाया. इस कार्यक्रम में बीजद अप्रवासी सामुख्य के राज्य संयोजक नंदलाल सिंह ने मुख्य रूप से उपस्थित रहकर सभी को होली की बधाई दी.
इस कार्यक्रम में कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने सभी समाज बंधुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि कोविद गाइडलाइन को मानते हुए छोटे रूप में होली को मनाएं. उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में भुवनेश्वर से पधारे दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ शेषनाथ राय ने कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा विभिन्न समयों में किए गए कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए सराहना की.
उन्होंने यह भी कहा कि कटक महानगर छठ पूजा समिति सभी हिंदी भाषियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राममूर्ति तिवारी, सुनील कुमार शर्मा, मुकेश सिंह, तारकनाथ साह, सुधाकर कुमार शाही, अनिल कुमार वर्मा, राजेश राय, राजनाथ जी, संजय कुमार भगत, मुकुंद सिन्हा, एके सिंह, अमित गुप्ता, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में पारसनाथ साह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.