-
सम्मानित किये गये देवाशीष सामंतराय एवं मधुसूदन साहू, 30 से अधिक कांग्रेसी हुए बीजद में शामिल
शैलेश कुमार वर्मा/सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक नगर निगम के वार्ड नंबर 21 में अशोक शर्मा को बीजू जनता दल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह जिम्मेदारी बीजद जिलाध्यक्ष व पूर्व बीजद विधायक देवाशीष सामंतराय ने सौंपी है. इस अवसर पर चौधरी बाजार स्थित टाउन हॉल में आयोजित एक सभा में बीजद के पूर्व विधायक एवं कटक जिले के अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय एवं मधुसूदन साहू को सम्मानित किया गया है. वार्ड नं 21 में अशोक शर्मा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने पर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों की संख्या को देखते हुए देवाशीष सामंतराय ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में इस वार्ड में बीजद की जीत सुनिश्चित करने का दायित्य अशोक को दिया गया है. उन्होंने कहा कि अशोक शर्मा इस वार्ड में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अशोक शर्मा को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये जाने से वार्ड 21 में होने वाले आगामी चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल होगी. इस कार्यक्रम में मंचासीन कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी और सचिव हेमंत अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में कटक नगर निगम के पूर्व मेयर अनिता बेहरा, कटक मारवाड़ी समाज के साथ अन्य समाज के भी कई गणमान्य लोग और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. इस कार्यक्रम में बीजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया. करीब 30 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजद की सदस्यता ग्रहण की. मंचासीन मधुसूदन साहु ने कहा कि वार्ड नं 21 कटक नगर निगम के महत्वपूर्ण वार्ड में से एक है. अशोक शर्मा के बारे में उन्होंने कहा कि अशोक एक बहुत ही कर्मठ और जिम्मेदार कार्यकर्ता हैं और उनके साथ पूरे वार्ड का समर्थन है. उनकी मेहनत और सेवभाव ने ही उनको इस मुकाम पर पहुचाया है. उनके नेतृत्व में इस वार्ड में भारी संख्या में लोग सहयोग करेंगे.