-
कहा- राज्य के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव क्षमायाचना करें
भुवनेश्वर. टीका उपलब्ध कराने के मामले में केन्द्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा कर पत्र लिखने वाले राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है.
पार्टी के प्रदेश महासचिव गोलक महापात्र ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है. राज्य में पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराया गया है. राज्य सरकार को चाहिए कि टीका अधिक से अधिक कैसे दिया जा सके इस पर काम करे. स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करें.
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा लिखा गया यह पत्र किसी अधिकारी द्वारा नहीं बल्कि किसी राजनीतिक दल के सचिव द्वारा लिखा गया है. भय का वातावरण तैयार करना इसका उद्देश्य है.
ऐसे पत्र लिखने वाले अधिकारी को इस पत्र को वापस लेने के साथ साथ सार्वजनिक रुप से क्षमायाचना करनी चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

