संबलपुर। संबलपुर के एक व्यापारी को 28 लाख का चूना लगानेवाले एक साइबर ठग को संबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संबलपुर पुलिस की विशेष टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर नईदिल्ली के रोहणी अंचल में धावा बोला और आरोपी को दबोचा। गिरफ्तार आरोपी का नाम जतीन सहगल (23) बताया गया है तथा वह मूलत: हरियाणा के फरीदाबाद का रहनेवाला है। आरोपी के पास से नगद 10 लाख रूपया, दस से अधिक सीम कार्ड, मोबाइल फोन, विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। शुक्रवार की दोपहर आइजी कार्यालय में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में आरोपी को पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया। आइजी नरसिंह भोल ने उपििसत पत्रकारों को बताया कि संबलपुर शहर के सोनापाली निवासी मनोज बराड़ एक्सपोर्ट एवं इंपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। गत वर्ष मई माह में कोरोना के चलते अचानक बाजार में मास्क की उपयोगिता बढ़ गई, मसलन उसने मास्क का व्यापार आरंभ करने का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने फेसबूक में एक मास्क वितरण कंपनी का विज्ञापन देखा। हरियाणा के गुडग़ांव स्थित एलइडी रेंटल नामक एक कंपनी ने यह विज्ञापन जारी किया था बराड़ ने तत्काल उस विज्ञापन में छपे नंबर पर फोन किया और भारी मात्रा में मास्क खरीदने की इच्छा जाहिर किया। आरोपी जतिन ने उधर से फोन उठाया और उसे मास्क उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया। इसके बाद बराड़ ने मास्क को लेकर विभिन्न चरणों में करीब 28 लाख रूपया आरोपी के एकाउंट में डाला। इसके बाद भी बराड़ के पास मास्क नहीं पहुंचा तो उसने उस नंबर पर पुन: फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ हो गया। तबतक बराड़ समक्ष चूका था कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उसने तत्काल साइबर थाना जाकर मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लगभग एक साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर संबलपुर ले आई। आइजी श्री भोल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420, आइटी एक्ट की धारा 66 ग एवं 66 घ के तहत अपराध कायम किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी बातूला गंगाधर भी उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …