-
जांच में जुटे में वन विभाग के अधिकारी
भुवनेश्वर. राजधानी में सांप के जहर की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को सांप के जहर की तस्करी में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया. मीडिया को यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्यों को धर-दबोच लिया गया है. इस दौरान वे जहर के लिए को बेचने की कोशिश कर रहे थे. जहर का उन्होंने 10 लाख रुपये बेचना तय किया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर जिला के हैं.मिश्र ने कहा कि राजधानी में रैकेट की गतिविधियों के बारे में वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद अंडरकवर अधिकारी ग्राहकों के रूप में इसका सौदा करने गये थे. इस सौदे के अनुसार, जहर को सील सुरक्षित कंटेनरों में संग्रहित करके गंगा नगर चौक के पास तथा राजधानी अस्पताल के पीछे एक जगह पर सौंप दी जानी थीं. वह स्थान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बहुत दूर नहीं है. जैसे ही निर्धारित जगह पर तस्करों ने जहर के कंटेनर को सुपुर्द किया, सादे कपड़े में वन विभाग के अधिकारी सतर्क हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया.खबर लिख जाने तक तस्करों की पहचान नहीं बतायी गयी थी. जहर के बारे में पूछे गये मीडिया के सवालों पर मिश्र ने कहा कि किस प्रजाति के सांप का जहर है, यह अभी पता नहीं चला है. अभी तक उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी है. उनसे पूछताछ के दौरान सब कुछ सामने आ जाएगा.इस बीच, गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक ने दावा किया कि उन्हें पैकेट में मौजूद सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जो उन्हें कुछ लोगों की दवाइयां होने का दावा करते हुए उनके द्वारा सौंपी गई थी. उसने कहा कि हमें पता नहीं था कि अंदर क्या था. उसने बताया कि यह हमें संबलपुर के बरगढ़ बस अड्डे पर दिया गया था.इस बीच, मिश्र ने कहा कि विभाग यह जानने के लिए जांच की जायेगी कि क्या वे पूर्व में ऐसे किसी मामले में शामिल थे.