भुवनेश्वर. राज्य के 11 खदान लीजधारियों द्वारा सरकार को जितना राजस्व देने चाहिए था, उतना नहीं दिया है. इस कारण राज्य की तिजोरी को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. इसलिए इस मामले की एसआईटी की जांच कराई जानी चाहिए. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने यह मांग की. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वह पहले उठा चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है इस पर किसी प्रकार की जांच नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि लीज धारियों के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारी व आईबीएम के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं. अतः जांच के बाद इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …