Home / Odisha / टोक्यो ओलोपिक-2021 में क्वालीफाई करने पर कीट छात्रा सीए भवानी देवी का नागरिक अभिनन्दन

टोक्यो ओलोपिक-2021 में क्वालीफाई करने पर कीट छात्रा सीए भवानी देवी का नागरिक अभिनन्दन

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

टोक्यो ओलोपिक-2021 में फेंसिंग स्पर्धा लिए क्वालीफाई करनेवाली भारत की पहली प्रतियोगी कीट छात्रा सीए भवानी देवी का कीट-कीस-परिवार की ओर से कीट कंवेंशन हाल में अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन हुआ. तनिलनाडु की रहनेवाली सीए भवानी देवी अपनी मां के साथ जैसे ही भुवनेश्वर पहुंची भुवनेश्वर बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में विशिष्ट स्वागत-अतिथियों में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत, मि. बसीर ए खान, महासचिव, फेंसिंग एसोसिएशन, भारत, मि. देवेंद्र साहू, सचिव, ओडिशा फेंसिंग संघ, प्रख्यात पर्यावरण संरक्षक तथा ग्रीनमैन डा अब्दुल घनी, कीट की शान भारत की उडनपरी दुती चांद, कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचके मोहंती तथा विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर प्रोफेसर एस सामंत आदि ने कीट छात्रा सीए भवानी देवी का कीट-कीस-परिवार की ओर से अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन किया. सीए भवानी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज टोक्यो ओलोपिक-2021 के फेंसिंग स्पर्धा लिए क्वालीफाई कर उसने कीट-कीस का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने यहीं से पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि आज उनके बचपन का सपना पूरा हुआ है जिसके लिए वे सबसे पहले अपने जीवन के आदर्श प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रति हृदय से आभारी हैं. प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि उन्होंने कीट-कीस में नियमित पठन-पाठन के साथ खेलों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं, जिनकी बदौलत दुती चांद जैसी ओलोपियन तथा लगभग पांच हजार राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वे अबतक तैयार कर चुके हैं. उन्होंने सीए भवानी देवी के टोक्यो ओलोपिक-2021 में शानदार प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद दिया. अवसर पर भवानी की मां सीए रमणी, कीट के खेल निदेशक डा गगनेंदु दाश, कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन मोहंती आदि उपस्थित थे.

 

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी

सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *