
भुवनेश्वर. ओडिशा में भीषण गर्मी में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित असुविधाओं को लेकर राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग एक एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अगर आपको अरुचि या सुस्ती महसूस हो रही है, तो पानी पीएं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर यह सलाह लोगों को दी है. विभाग ने कहा है कि आपको सिरदर्द या मांसपेशियों में ऐंठन या जोड़ों में दर्द, शुष्क मुंह या त्वचा या आंखें पानी की कमी के लक्षण हो सकते हैं. इसके लिए उचित जल का सेवन आपके शरीर के लिए महत्वपूर्ण है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
