भुवनेश्वर. केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को ओडिशा में लागू ना करने संबंधी कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र द्वारा लाए गए संकल्प प्रस्ताव को स्वीकार कर चर्चा करने के लिए मांग के बाद इस पर आज विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक होने वाली थी, लेकिन अब यह बैठक शनिवार को होगी. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पत्र ने सदन में यह जानकारी दी.
दोपहर 11:30 पर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने जब हंगामा शुरू किया तब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी सीट पर चले जाएं और उनको एक घोषणा करनी है. लेकिन वे नहीं माने. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार को उन्होंने कहा था कि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक शुक्रवार को होगी और उसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर निर्णय होगा. क्योंकि आज मुख्यमंत्री के विभागों पर चर्चा होनी है. इसलिए यह बैठक अब आज के बजाय शनिवार को होगी.