हाल ही में नई दिल्ली में भारत सरकार के इंटेलेक्च्यूल प्रोपर्टी की ओर से आयोजित नेशनल सम्मान समारोह में भुवनेश्वर स्थित कीट इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 7 के छात्र आयुष्मान नायक को उनके नवाचार पेटेंट फार वाशिंग मशीन दैट रीसाइकल सोप वाटर के लिए राष्ट्रीय अवार्ड मिला. आयुष्मान नायक का नवाचार वाशिंग मशीन के विकास पर आधारित है, जिसमें साबुन का पानी कुल अलग-अलग पांच सतहों से फिल्टरेशन होकर पुनः प्रयोग में लाने के लिए जमा हो जाता है. यह भी ज्ञातव्य हो कि आयुष्मान जब स्कूल की तीसरी कक्षा में पढता था तब उसके नवाचार प्रोजेक्ट के लिए 2017 में भारत के तात्कालीन स्वर्गीय राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने हाथों से उसे नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन, एनआईएफ-इण्डिया अवार्ड प्रदान किया था. कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अपनी प्रतिक्रिया में अपने कीट इंटरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर की 7वीं कक्षा के होनहार छात्र आयुष्मान नायक के साथ-साथ उसके प्रोजेक्ट संयोजक, जिन्होंने उचित मार्गदर्शन दिया है, उनको भी बधाई दी है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …