भुवनेश्वर – ओडिशा के चिलिका झील में पक्षियों के वार्षिक गणना का कार्य शुरु हुआ। इस गणना कार्य में 21 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में 100 वन्य जीव अधिकारी, विशेषज्ञ व पर्यावरणवित शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को इन टीमों के सदस्यों का चिलिका में प्रशिक्षण किया गया था। प्रत्येक वर्ष नाइजेरिया, आफगानिस्तान, श्रीलंका जैसे 22 देशों से पक्षी ठंड में इस झील में आते हैं। पिछले साल 181 प्रजातियों के 10.47 लाख पक्षी चिलिका आये थे। पक्षी गणना कार्य में लगे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 21 टीमों को अलग अलग इलाकों में एक संमय पर गणना के लिए भेजा गया है, ताकि दोहराव न हो और सही आंकड़ा प्राप्त हो सके।
Check Also
नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी
तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …