भुवनेश्वर. राजधानी स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौचालय में पाइप के अंदर एक कोबरा पाये जाने से हड़कंप मच गयी. हालांकि सर्प हेल्पलाइन के सदस्यों ने उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार, सांप ने कल रात एक खुले पाइप के माध्यम से वॉशरूम में प्रवेश किया और उसके अंदर फंस गया. इसकी जानकारी मिलते ही हवाई अड्डे के अधिकारियों ने स्नेक हेल्पलाइन के सचिव शुभेंदु मल्लिक को बुलाया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और सांप को बचाने की कोशिश की. सांप को पाइप से बाहर निकलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. मल्लिक ने उसको पकड़ने के लिए पाइप में फिनाइल, एसिड और पेट्रोल आदि भी डाला, लेकिन वह नहीं निकला. अंत में हवाई अड्डे के दमकल वाहन की मदद लेनी पड़ी दमकल वाहन ने पाइप के माध्यम से तेज गति पानी डाला, जिससे सांप पाइप से बाहर निकला. इसके बाद मलिल्क ने तुरंत उसको पकड़ लिया. उसको नजदीकी जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …