भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित केंद्रीय विद्यालय-1 में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. केंद्रीय विद्यालय की प्रथम पाली का एक छात्र पाजिटिव पाया गया है. छात्र प्रथम पाली में कक्षा 12 का है. इस खबर से अविभावकों में भय व्याप्त हो गया है, क्योंकि इन दिनों कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. जिस कक्षा में पाजिटिव छात्र बैठा था उस कक्षा में बैठने वाले सभी छात्रओं और परिवार के सदस्यों को संगरोध में रहने को कहा गया है. आज इस कक्षा में बैठने वाले कुल छात्र-छात्राओं समेत 92 की कोरोना जांच की गयी है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र पहली पारी में कक्षा 12 का है. वह शनिवार को 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षा देने के लिए आया था. इसके बाद सोमवार को उसके पिता कोरोना पाजिटिव पाये गये, जबकि बच्चा मंगलवार को पाजिटिव पाया गया है. उसके बाद से उसके कक्षा के सभी बच्चों को संगरोध कर दिया गया है.
इधर, विद्यालय में परीक्षा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दोनों पालियों के समय में अतंर रखा गया है. इस खबर से अविभावकों में दहशत फैल गयी है. हालांकि प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि हम शुरू से ही सुरक्षा के हर कदम को उठाए हुए हैं. इसलिए किसी को दहशत में आने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, डरने की नहीं. उन्होंने अविभावकों और बच्चों से आग्रह किया वह अपने स्तर पर भी कोविद नियमों का पालन करें. मास्क जरूर पहने और विद्यालय की व्यवस्था के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कक्षाओं में प्रवेश करें और निकलें.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक्सआईएमबी में काफी संख्या में छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इससे पहले कटक के विद्यालयों में कोरोना पाजिटिव होने की खबर आ चुकी है. ऐसी स्थिति को देखते हुए केवी-1 के अविभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

