-
राज्य में सक्रिय मामले एक हजार के पार, भुवनेश्वर और कटक में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 170 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 99 तथा स्थानीय संक्रमण के 71 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 2, बालेश्वर में 7, बरगढ़ में 2, भद्रक में 1, बलांगीर में 5, कटक में 23, देवगढ़ में 3, गजपति में 1, गंजाम में 1, जाजपुर में 5, झारसुगुड़ा में 7, कलाहांडी में 8, केंद्रापड़ा में 1, केंदुझर में 2, खुर्दा में 23, कोरापुट में 2, मयूरभंज में 8, नुआपड़ा में 27, पुरी में 4, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 7, सोनपुर में 1, सुंदरगढ़ में 22 तथा स्टेट पूल में 6 कोरोना संक्रमित पाये गये.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 60
अब तक कुल परीक्षण 8861380
अब तक कुल पॉजिटिव 339246
अब तक कुल बरामद 336266
अब तक कुल सक्रिय मामले 1008