कटक. गांधीजी की कटक यात्रा के सौ वर्ष पूरे होने पर सांसद भर्तृहरि मेहताब के नेतृत्व में कटक में विभिन्न रास्तों से होते हुए कल सद्भावना रैली निकाली गई. इसमें सभी पार्टी और सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया. इस रैली में गांधीजी की मनोरम झांकी विशेष रूप से मुख्य केंद्रबिंदु रही. इस दौरान लायंस कटक पर्ल द्वारा नया सड़क सम्पत्ति कलेक्शन के सामने रैली में चलने वाले सभी लोगों की भीषण गर्मी में ग्लूकोज पानी देकर सेवा की गयी और गांधीजी की मूर्ति पर फूलों की बारिश की गई. यह कार्य लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में लायन नीलम मोड़ा, लायन शालिनी लखोटिया एवं कल्पना जैन के सहयोग से किया गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …