संबलपुर। सोमवार की सुबह लक्ष्मीडुंगरी के पास महानदी पुल के नीचे मिले शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक का नाम विश्वरंजन षडंगी (25) बताया गया है तथा वह वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के डीएमआरटी विभाग का छात्र था। बुर्ला एसडीपीओ सत्यव्रत दास ने बताया कि विश्वरंजन सुंदरगढ़ का रहनेवाला थ्ज्ञा। पिछले तीन सालों से वह वीमसार के डीएमआरटी विभाग में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस की सूचना पर विश्वरंजन के घरवालों संबलपुर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में उसके शव का पोस्टमॉटम कराया गया और उनके हस्तांतर किया गया है। दूसरी ओर विश्व के परिवारवालों ने इस हत्या का मामला बताते हुए बुर्ला थाना में प्रकरण दर्ज कराया है। बुर्ला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
