-
बहुचर्चित रैगिंग प्रकरण
संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के छात्रवास में हुए बहुचर्चित रैगिंग प्रकरण पर सख्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल प्रबंधन ने इंष्टीटयुट के 18 सीनियर छात्रों पर कुल 54 हजार रूपए का जुर्माना ठोका है। साथ ही आरोपी विद्यार्थियों के अभिभावकों से अंडरटेकिंग लिखवाया गया है। भविष्य में यदि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति हुई तो आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल की डीन जयश्री दोरा ने बताया कि द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ र्रैंगग का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन ने मेडिकल के एंटी रैगिंग सेल को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच कमेटी की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद मेडिकल के 18 सीनियर छात्रों को दोषी पाया गया और मेडिकल का अनुशासन भंग करने के आरोप में उन छात्रों पर 54 हजार का जुर्माना ठोका गया है। जयश्री दोरा ने बताया कि प्रबंधन मेडिकल में अनुशासन बनाए रखने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। संभावना है छात्र भी इसमें उनकी सहयोग करेंगे।