भुवनेश्वर. ओडिशा के राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को पिपिलि विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है. सात बार विधायक रहे प्रदीप महारथी के निधन के बाद पिपिलि विधानसभा सीट बीते 4 अक्टूबर 2020 से खाली पड़ी है. 17 अप्रैल को यहां उपचुनाव होंगे. मतदान सुबह सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा. आज अधिसूचना जारी होते ही यहां नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई है और नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च है. 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और आवेदक 3 अप्रैल तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं. 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतगणना और परिणामों की घोषणा दो मई को की जाएगी. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार लोहानी ने उपचुनाव के लिए पहले ही दिशा-निर्देशों की घोषणा कर दी है. उपचुनाव में बूथों की संख्या को इस वर्ष 271 से बढ़ाकर 348 कर दिया गया है. प्रत्येक बूथ पर 1000 मतदाताओं को मतदान की अनुमति होगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि नए दिशानिर्देशों से कोविद को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल को बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)