भुवनेश्वर. कोरोना के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ओडिशा प्रांत की ओर से स्वयंसेवकों द्वारा सेवा भारती एवं उत्कल विपन्न सहायता समिति के माध्यम से राज्य में कुल 3062 स्थानों पर सेवा कार्य किया गया. इन सेवा कार्यों में कुल 7749 कार्यकर्ता शामिल थे. स्वयंसेवकों द्वारा इस दौरान 32,967 राशन कीट, 1,82,815 लोगों को भोजन पैकेट, 1,90,305 मास्क का वितरण किया गया. इसके साथ-साथ 127 स्टे होम में सहायता 20,504 प्रवासियों को सहायता, 744 यूनिट रक्तदान किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ओडिशा प्रांत के प्रांत संघचालक समीर मोहंती ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.मोहंती ने बताया कि हाल ही में बेंगलुरु में गत 19 को 20 मार्च को दो दिनों तक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आयोजित हुई. इस सभा में 15 कार्यकर्ताओं ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया, जबकि 26 कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन के जरिए इसमें शामिल हुए. 450 निर्वाचित केंद्रीय प्रतिनिधि इसमें शामिल थे. कोरोना के कारण से 1000 सदस्य 44 स्थानों से ऑनलाइन के माध्यम से इसमें शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सरकार्यवाह का चुनाव संपन्न हुआ. दत्तात्रेय होसबोले सरकार्यवाह के रूप में निर्वाचित किए गए.उन्होंने कहा कि इस बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए गए. कोरोना के समय समाज के सक्रिय भागीदारी के कारण भारत ने विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है तथा भारत ने टीका प्रस्तुत कर पूरे विश्व को वितरित किया है. इसे लेकर प्रतिनिधि सभा में अभिनंदन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ-साथ श्रीराम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि समाज ने जिस ढंग से एकता दिखाई, वह प्रशंसा के योग्य है. इसी तरह श्री राम मंदिर पर पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के पश्चात श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जरिए निधि समर्पण अभियान में स्वयंसेवकों ने सहयोग किया. इस अभियान में सफलता के लिए समस्त राम भक्तों को संघ की प्रतिनिधि सभा में पारित किए गए प्रस्ताव में अभिनंदन ज्ञापित किया गया.
उन्होंने बताया कि कोरोना के समय शाखा बंद थी, लेकिन संघ के स्वयंसेवक सक्रिय थे. अब पूरे भारतवर्ष में 74000 संघ की शाखाएं लग रही हैं. ओडिशा में भी शाखाओं की संख्या 1565 है. इसके साथ-साथ गोसेवा, पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक समरसता गतिविधियां जैसे कई कार्यक्रम चल रहे हैं. आगामी दिनों में ग्राम विकास व जैविक कृषि के लिए विशेष दृष्टि देने के लिए काम शुरू किया जाएगा. इस पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्रीय कार्यवाह गोपाल प्रसाद महापात्र और संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख सुमंत पंडा उपस्थित थे.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …