कटक. श्री श्याम बाबा मन्दिर, कटक के 23-26 मार्च को होने वाले फाल्गुन महोत्सव में कटौती कर उसका रूप छोटा कर दिया गया है. यह 20 मार्च को आए ओडिशा सरकार के कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया गया.शनिवार 20 मार्च को मन्दिर ट्रस्ट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया की वर्तमान परिस्थिति और पुनः उभरते कोरोना संकट को ध्यान में रखकर भव्य आयोजन नहीं करना चाहिए.फाल्गुन उत्सव के संयोजक पवन चौधरी ने बताया कि मंगलवार 23 मार्च को होने वाली निशान शोभायात्रा रद्द की गई, लेकिन जिन भक्तों ने निशान उठाने के कूपन लिए थे, वे सायं 4 बजे मन्दिर परिसर के अंदर ही अपने निशान के साथ मन्दिर की एक परिक्रमा लगा कर बाबा के दरबार में निशान चढ़ा देंगे. बुधवार 24 मार्च को कोविद-19 के नियमों का पालन करते हुए अखण्ड ज्योति पाठ प्रातः 10 बजे से होगा. बृहस्पतिवार 25 मार्च को श्री श्याम प्रभु की फूलों से सजी झांकी के दिव्य दर्शन एवं ज्योत सायं 6 बजे से होंगे. शुक्रवार 26 मार्च प्रातः 8 बजे से श्री श्याम प्रभु के द्वादशी की ज्योत एवं धोक होगी. उस दिन होने वाले भण्डारा प्रसाद की व्यवस्था को रद्द कर दिया गया है. जिन भक्तों ने सवामणी कूपन लिया है, वे प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक मन्दिर कार्यालय में अपना कूपन देकर सवामणी का सूखा प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.
ट्रस्टी दिनेश कमानी ने सभी श्री श्याम भक्तों से कोविद-19 नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने का आवाह्न किया. ट्रस्टी नरेश गनेड़ीवाल ने भक्तों से मन्दिर परिसर में सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क पहने रखने का निवेदन किया. उपाध्यक्ष दाऊदयाल अग्रवाल ने कहा कि श्री श्याम प्रभु की पूजा सेवा में कोई कटौती नहीं कि गई लेकिन आयोजन का रूप छोटा कर दिया गया है.
Check Also
मयूरभंज वन क्षेत्र में बेहोश हाथी मिला
बारिपदा। मयूरभंज जिले के आदिवासी बहुल गोलामुंडकाटा गांव में आज सुबह एक अप्रत्याशित घटना में …