भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट में अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव पहचान किए जाने के बाद संस्थान को भुवनेश्वर नगर निगम ने सील कर दिया है. अब इस संस्थान के अंदर केवल बीएमसी के कर्मचारी ही प्रवेश कर पाएंगे. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा यह जानकारी दी गई है.बीएमसी ने कहा है कि अब छात्र-छात्राओं को अत्यावश्यक सामग्री व दवाइयां बीएमसी ही उपलब्ध कराएगी. छात्र-छात्रा या उनके अभिभावकों को शिक्षण संस्थान में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही शिक्षण संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षकों का भी टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह सभी कोरोना संक्रमितों को एक हॉस्टल रूम में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 10 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 721 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 22,98,500 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.