संबलपुर। ओडिशा सांस्कृतिक समाज भवन में आयोजित विशेष सभा में मरणोपरांत शरीर दान कर चूके जांबाजों के परिवार को सम्मानित किया गया। साथ ही शरीर दान की घोषणा करनेवाले नायको का भी अभिनंदन किया गया। प्रशांत पाटजोशी के संयोजन में हुए इस सम्मान समारोह में वीमसार एनाटामी विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. श्रीकांत मिश्र और नेत्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डाक्टर प्रमोद मिश्र अतिथि के तौरपर शामिल हुए। इस अवसर पर मरणोपरांत शरीर दान का चूके भागवत प्रसाद नंद एवं चंद्र प्रकाश सराफ के परिवार को सम्मानित किया गया। साथ ही मरणोपरांत शरीर एवं नेत्रदान करने की घोषणा करनेवाले सुरेन्द्र पाणिग्राही, सुनंदा पाणिग्राही, गोपालकृष्ण विसी, लिपसा पंडा, जयदेव विसी, त्रिलोचन गडऩायक, विपिन बिहारी प्रधान, प्रियादिनी गडऩायक, हरिहर पाढ़ी, विनोद विहारी पति, कल्पना पति, विष्णुचरण दास, डा. प्रदीप पंडा, सूर्यकुमार पंडा, प्रियरंजन साहू, नीलिमा साहाणी, स्मृतिमयी बड़पंडा एवं बलभद्र पंडा का भी अभिनंदन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर मेहेर, डा. विजय प्रधान, लक्ष्मण पाणिग्राही, लोकनाथ पांडे, प्रफूल्ल होता, प्रवीण दीक्षित, प्रणवानंद दानी, रूद्रनारायण मिश्र एवं सुधीर पुजारी ने सक्रिय सहयोग किया।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …