-
एस-8 कोच में भरा सामग्री
संबलपुर। ट्रेन में यात्रियों के लिए उपयुक्त कोच में किस तरह पेंट्रीकार मालिक अपनी मनमानी चला रहे हैं, इसका ज्वलंत उदाहरण पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में देखने को मिली है। रविवार की रात पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समय पर भुवनेश्वर से रवाना हुई इस दौरान ट्रेन के एस-8 नंबर कोच के मुख्य प्रवेश द्वार पर रखे पानी एव अन्य सामग्रियों को देखकर यात्री परेशान हो गए। उन्हें ट्रेन में चढऩे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब यात्रियों ने इस विषय में पूछताछ किया तो उन्हें पता चला कि ट्रेन में पेंट्रीकार की जिम्मेदारी निभा रहे शख्स ने उस कोच में अपनी सामग्रियों का जमा कर रखा है। सबसे खास बात यह है कि उस कोच में आरपीएफ के कर्मचारियों का आनाजाना भी लगा रहा, किन्तु किसी ने उसे पेंट्रीकार वाले को इस सिलसिले में चेतावनी देना उचित नहीं समझा। इससे साफ है कि यात्रियों को अच्छी सेवा देने का दंभ भरनेवाली रेलवे प्रबंधन किस तरह यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। बताया जाता है कि यात्रियों की नाराजगी के बाद उस पेंट्रीकार मालिक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया है।