Home / Odisha / मुंढेर में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ा, चार कच्चे मकान ध्वस्त

मुंढेर में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ा, चार कच्चे मकान ध्वस्त

  •  दहशत में ग्रामीण

संबलपुर। वन विभाग की लापरवाही के कारण जुजुमुरा ब्लॉक में मुंढ़ेर गांव में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ गया है। शाम होते ही हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर गांवों का रूख करता है और खड़ी फसलोंं को रौंदकर तबाह करने समेत लोगों के मकानों को भी धाराशायी कर रहे हैं। रविवार की रात हाथियों के झूुंड ने मुंढ़ेर गांव में धावा बोला और करीब आधे घंटे तक उपद्रव मचाया रघुनाथ मल्लिक, नीलमणी बनछोर, जयकृष्ण बनछोर एवं प्रेमशीला देहूरी के कच्चे मकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। गांव के लोगो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। हाथियों के इस उपद्रव के बाद मुंढ़ेर समेत झांकरपाली एवं बसियापाड़ा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द उन हाथियों को अन्यत्र खदेडऩे की व्यवस्था करें, अन्यथा आनेवाले दिनों में आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक इलाके में सक्रिय हाथियों को खदेडऩे की दिशा में उचित पहल नहीं उठाया गया था।

Share this news

About desk

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *