-
महिला के प्राथमिकी व तथ्यों में नहीं है तालमेल एसपी
भुवनेश्वर – पुरी के बलंगा थाना के एएसआई के खिलाफ एक महिला द्वारा दुष्कर्म के शनिवार को पुरी के आरक्षी अधीक्षक उमाशंकर दास ने कहा कि महिला ने मजिस्ट्रैट के सामने जो बयान रिकार्ड किया उसमें दुष्कर्म की बात का उल्लेख न करने संबंधी बयान के बाद पीड़ित महिला ने एसपी के इस बयान को झूठा बताया। उधर, एसपी श्री दास ने कहा कि महिला के प्राथमिकी व तथ्यों में तालमेल नहीं है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घटना तीन माह पूर्व होने के कारण डाक्टरी परीक्षा के लिए उन्होंने मना किया। लेकिन दुष्कर्म होने संबंधी बयान उन्होंने माजिस्ट्रेट के सामने दिया है। इस कारण यदि एसपी उपरोक्त बातें बोल रहे हैं तो वह झूठ बोल रहे हैं। उधर, शाम को पुरी के एसपी उमाशंकर दास ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज करायी गई है और जो तथ्य हैं उसमें तालमेल नहीं है, लेकिन आरोप के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच पुलिस कर रही है।