कटक. राज्य और कटक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा ने होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. यह जानकारी शाखा अध्यक्ष सुरेश कमानी ने दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी गाइडलाइंस के मद्देनजर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा, स्थानीय शहीद भवन में दिनांक 27 मार्च को होने वाले होली के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कटक में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए समाज और सदस्यों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों को पालन करने की अपील की.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …