Home / Odisha / कोरोना को लेकर कटक मारवाड़ी समाज ने सावधानी बरतने की अपील की

कोरोना को लेकर कटक मारवाड़ी समाज ने सावधानी बरतने की अपील की

  •  सरकारी नियमों का सख्ती से पालन, मास्क पहनने, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने को किया अनुरोध

कटक. कोरोना महामारी एक बार फिर से प्रतिदिन सभी ओर पैर पसार रही है, यह बहुत ही ज्यादा चिंतनीय है. हम भुगत चुके हैं, कटु अनुभव भी है कि अपना कमाया हुआ धन, जान-पहचान कुछ भी काम नहीं आया था. अस्वस्थ पारिवारिक सदस्य की सेवा सुश्रुपा भी चाहते हुए करने में असमर्थ रहे हैं. ध्यान रहे जिन परिवारों में गमी हुई थी, उनको दिलासा देने वाला कोई नहीं था. बहुत ही दयनीय स्थिति थी कि परिवार के सदस्य चाहकर भी अंतिम क्रिया तक में शामिल नहीं हो सके थे. पुन: कोरोना कोरोना ना फैले इसके लिए सांस्कृतिक एवं व्यापारिक नगरी का प्रमुख सामाजिक संगठन कटक मरावाड़ी समाज ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए अनुरूध किया है.
कटक मारवाड़ी समाज ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि इतना सब देखकर, जानकर, अनुभव लेकर भी हम अपने आप में बदलाव नहीं ला रहे है, अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं. सोचो, क्या हम भयानक स्थिति को आमंत्रण नहीं दे रहे है. समय है, पुनः दृढ़ संकल्प के साथ एक कठोर निर्णय लेने का. लॉक डाऊन के समय हम जिन नियमो का पालन करते थे, उन्हीं नियमों का हमें पुनःच कठोरता से पालन करना है. अन्यथा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड सकता है, ध्यान रहे हम रहेगें तभी हमारा घर-परिवार, व्यापार, पैसा और समाज सुरक्षित रहेगा. सरकार ने धीरे-धीरे सभी चीजें खोल दी है, यह उनकी मजबुरी है. इसके साथ ही हमारे लिये जरूरी भी है, पुनः लॉक डाऊन की स्थिति न आवे. यह समय बहुत ही सम्हलकर व्यवसाय करने का है, अपने-अपने व्यापार, उद्योग एवं व्यवसाय में सावधानी पूर्वक एवं समयबद्ध कार्य करे. परिवार को बचाने की बहुत बडी गंभीर चुनौती हमारे सामने है. हमारे परिवार जन, बच्चे ही हमारी असली पूंजी है, उनकी देख-भाल करना हमारा परम दायित्व है.
मन बहुत व्यथित हो जाता है जब अपनोँ के लिये लिखने में आ जाता है, मेरे लिखे गए शब्द मार्मिक हैं, हो सकता है कठोर भी हो, किंतु यही कटु सत्य है. सभी से करवद्ध निवेदन है कि जरूरी हो तब ही घर से बाहर सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करते हुये निकलें. सुरक्षित रहे, परिवार का ध्यान रखें. बाहर से जब भी घर अथवा कार्यालय में आवें, हाथ धोवे, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करें. मास्क पहने, दूरी का ध्यान रखें एवं आवश्यक कोरोना निवारक औषधि-दवाइयां इत्यादि अवश्य लेवें. 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों से निवेदन है कि वैक्सीन का प्रथम डोज जल्द से जल्द अवश्य ही लेवें. सामाजिक, पारिवारिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों से भी दूर रहने की कोशिश करे.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *