-
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगपर धनुपाली थाना का घेराव
-
एसपी ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
संबलपुर। शनिवार की रात दस बजे सोनापाली इलाके में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत युवक का नाम गणेश ओराम बताया गया है। जख्मी लव ओराम को गंभीर हालत में वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया है। मामले की खबर पाकर धनुपाली पुलिस की टीम मौकाए वारदात पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ किया। हत्या की इस वारदात को लेकर रविवार की सुबह सरलाकानी के ओरामपाड़ा में तनाव पैदा हो गया। उतेजित लोगों ने धनुपाली थाना का घेराव किया और हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।
आंदोलन की खबर पाकर एसपी बातूला गंगाधर समेत पुलिस के आला अधिकारी धनुपाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और फिलहाल के लिए उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार सरलाकानी-ओरामपाड़ा निवासी गणेश ओराम एवं लव ओराम प्रत्येक दिन की भांति शनिवार की रात खाना खाने के बाद सैर-सपाटे के लिए सोनापाली गए थे। इस दौरान पल्सर में सवार एक युवक उनके पास पहुंचा और किसी बात पर उनसे बहस करने लगा। बताया जाता है कि इस दौरान वह युवक तैश में आ गया और भुजाली निकालकर गणेश एवं लब पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। इस हमले में गणेश के पेट में गहरी चोट आई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
किसी तरह हिम्मत जुटाकर वह अपने घर की ओर भागा, किन्तु रास्ते में अचेत होकर गिर पड़ा और वहीं पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने लव का रूख किया और उसे भी जख्मी कर दिया, किन्तु लव किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकला और अपने घर पहुंच गया। घरवालों ने उसे जब जख्मी हालत में देखा तो तत्काल धनुपाली पुलिस को मामले की सूचना दिया। ऐनवक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई और जख्मी लव को पहले जिला अस्पताल और फिर वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया। शनिवार देर रात तक पुलिस आरोपी की तलाश करती रही, किन्तु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार की सुबह जब ओरामपाड़ा के लोगोंं को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने धनुपाली थाना का घेराव किया। इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एसपी बातूला गंगाधर ने बताया कि मामलें एक युवक को हिरासत में लिया गया है, उससे थाने में गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ समाप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। इलाके में चर्चा है कि पुरानी शत्रुता को लेकर गणेश एवं लव पर हमला किया गया। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा मामले पर छाया धूंध छंट नहीं पाया था।