ढेंकानाल. जिले में कामाख्यानगर सब-डिवीजन के भुवन ब्लॉक के बेधपाल गांव में एक निर्माणाधीन घर की छत की ढलाई के बाद दावत खाने के बाद कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और 19 अन्य बीमार हो गये, जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी गयी है. मृतकों में से एक ने कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे की जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में मौत हो गई. मृतक दो लोगों की पहचान बेधपाल गांव के बांका मल्लिक और भगवान मल्लिक के रूप में बतायी गयी है. गंभीर हालत में गोपबंधु स्वाईं, विचित्र लेंका, जगबंधु लेंका और पापुना मल्लिक यहां डीएचएच में उपचाराधीन हैं.एक पीड़ित की पत्नी अन्नपूर्णा लेंका ने मीडिया को बताया कि वह सुबह के समय से ही लूज मोशन और उल्टी से पीड़ित थे. हम उन्हें यहां मेडिकल ले गये. मुझे इसका सही कारण पता नहीं है. गुरुवार को एक नए घर की छत की ढलाई थी. इसके बाद कल दावत दी गयी थी. कल वह अच्छी तरह से थे, लेकिन आज सुबह के समय थोड़ा गंभीर दिखे. मैं किसी भी मौत से अनभिज्ञ हूं.अस्पताल में भर्ती गोपाबंधु स्वाईं ने मीडिया को बताया कि हम गुरुवार को छत की ढलाई के दौरान वहां गए थे. हमने इस अवसर पर दावत का आनंद लिया. कल (शुक्रवार) हम वहां निर्माणाधीन इमारत की ढलाई के लिए गए थे, जबकि आज (शनिवार) हम सुबह करीब 5 बजे अचानक बीमार पड़ गए और शाम 4 बजे यहां भर्ती हुए. हम 21-22 मजदूर थे और हममें से 10-12 लोग लूज मोशन और उल्टी से पीड़ित हैं. हमने चिकन, मछली, सब्जी की सब्जी, चावल आदि खायी थी.उन्होंने कहा कि बांका नाम के एक व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति की मौत होने होने की बात हमने सुनी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …