अनुगूल. जिले के झापड़ा के पास एनएच-55 पर रविवार सुबह एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस हादसे की जानकारी देते हुए अनुगूल के एसपी जगमोहन मीणा ने बताया कि एक एंबुलेंस संबलपुर से रोगी को लेकर कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान एंबुलेंस के झारपड़ा के पास गैस टैंकर के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई.सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी गैस टैंकर में जा घुसी. सभी चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को डीएचएच ले जाया गया है. तीन घायलों का फिलहाल जिला मुख्यालय के अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, पुलिस ने गैस टैंकर को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है.
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …