भुवनेश्वर. प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक केलुचरण महापात्र की पत्नी प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना लक्ष्मीप्रिया महापात्र का निधन बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों के कारण हो गया है. यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को दी. वह 86 वर्ष की थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर महापात्र का यहां आवास पर निधन हो गया. उनके परिवार में बेटा रतिकांत महापात्र, बहू सुजाता महापात्र, जो ओडिशी नृत्य गुरु भी हैं, से बचे हैं.
उल्लेखनीय है कि साल 1947 में पुरी के अन्नपूर्णा थिएटर में बहुत ही कम उम्र में अपने नृत्य करियर की शुरुआत की. इस दौरान लक्ष्मीप्रिया कटक के अन्नपूर्णा थिएटर-बी में केलुचरण महापात्र के संपर्क में आईं. हालांकि वह ओडिशी और गोटीपुअ नृत्य रूपों में विशेषज्ञ थी, लेकिन केलुचरण तब थिएटर में तबला वादक के रूप में कार्य कर रहे थे. उनकी शादी 1947 में हुई. बाद में लक्ष्मीप्रिया ने अपना पेशा छोड़ दिया. उन्होंने चार ओडिया फिल्मों में भी काम किया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और ओडिशी नृत्य को बढ़ावा देने में उनके योगदान को याद करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
Check Also
बीजद आंतरिक कलह से उबरने की कोशिश में
26 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने की तैयारी भुवनेश्वर। 2024 के आम चुनावों में हार …