पटनागढ़। पटनागढ़ के रमाई हाईस्कूल मैदान में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन एवं बलांगीर एथलेटिक्स एसोसिएशन के पहल पर आयोजित स प्रतियोगिता में पीसीसी पटनागढ़ एवं खप्राखोल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पटनागढ़ के खिलाडिय़ों ने बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन किया और 36 रन से जीत हासिल किया। मैन ऑफ दी मैच का खिताब सागर परूआ को दिया गया। प्रतियोगिता में जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशांत दास बतौर अतिथि शामिल हुए और खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई किया। प्रतियोगिता के आयोजन में समीर पाणिग्राही, राजेन्द्र सेठ, नंदन ठाकुर, सरोज चिंदा, बबलू दास, पिंकू बुडेक, संतोष सतपथी एवं पीससी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
