संबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस कालेज में आयोजित विशेष बैठक में मो कालेज अभियान के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। कालेज के अध्यक्ष हरिशंकर साहू की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में कालेज के पुरातन छात्र जयशंकर मिश्र एवं परवेज अली खान समेत कालेज के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि रविवार की अपराहन चार बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मो कालेज अभियान के वेब पोर्टल का उदघाटन करेंगे। जयशंकर मिश्र एवं परवेज अली खान ने कालेज के सभी पुरातन छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हों। बैठक में डा. श्याम भोई, डा. रघुमणी नायक एवं अध्यापक हरिहर मल्लिक समेत अन्य लोगों ने भी अपना मत रखा।
Check Also
‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’
पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …