संबलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ओडिशा आगमन के 100 पूरे होने की खुशी में आगामी 23 मार्च को झाडूआपाड़ा स्थित आरण्यक मंच में गांधी कं ओडिशा नाटक का मंचन किया जाएगा। शनिवार को सोसल स्टार क्लब में बुलाए गए प्रेस कांफे्रंस में आयोजक संस्था श्री कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा ओडिशा संगीत नाटक अकादमी के सदस्य सत्यरंजन बेहेरा ने यह जानकारी दिया। श्री बेहेरा ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि ओडिय़ा भाषा, साहित्स एवं संस्कृति विभाग तथा ओडिशा संगीत नाटक अकादमी भुवनेश्वर के सहयोग पर इस नाटक का आयोजन किया जा रहा है। संबलपुर, बरपाली एवं भुुवनेश्वर में रह रहे श्री कल्चरल एसोसिएशन के तीस कलाकारों द्वारा 23 मार्च को आरण्यक मंच में इस नाटक को पेश किया जाएगा। शंकर त्रिपाठी रचित इस नाटक निर्देशन करेंगे सत्यरंजन बेहेरा। दिलीप देव एवं आशीष सोनार अपना सहयोग देंगे। सौम्यजती बड़पंडा नाटक के संगीत का निर्देशन देंगे। प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी राउरकेला के सागर स्वरूप स्वांई को दिया गया है, जबकि सुंदरगढ़ के देवेन्द्र कुमार अमात को मंच सज्जा की जिम्मेदारी दी गई है। आगे श्री बेहेरा ने बताया कि 23 मार्च को संबलपुर के अलावा प्रदेश के तीस जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में नाटक का मंचन किया जा रहा है। अंत में श्री बेहेरा ने शहर के लोगों से इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है। प्रेस कांफ्रेंस में डा. विजय प्रधान समेत श्री कल्चरण एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
