-
बैठक में कई अहम मुद्दों पर लिया गया निर्णय
शैलेश कुमार वर्मा. कटक
हरियाणा स्वर्णकार सघं की एक बैठक मेयना रिजोर्ट रोहतक में श्री बहादुर सिहं वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता मे हुई. बैठक में हरियाणा के सभी जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया. सर्वप्रथम राष्ट्रीय पदाधिकारीयो का पगड़ी माला से हरियाणा अध्यक्ष जोगिन्दर वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लाम्बा, रोहतक प्रधान बिरजमोहन वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार लाम्बा ने स्वागत किया. संचालन प्रदेश महासचिव गुरूदीप सिहं चड्डा ने किया. हरियाणा में स्वर्णकारों की हत्या, डैकती, लूट, चोरी, ठगी के विरोध में अपने विचार रखे. दुकान पर सीसीटीवी कैमरे, हूटर शस्त्र लाईन्शेस बनवाने व किसी स्वर्णकार की हत्या होने पर सरकार से 50 लाख मुआवजा, एक सरकारी नौकरी पीड़ित परिवार को मिले. बैठक में सजन लावट कार्यकारी अध्यक्ष, मुख्य सचिव राधेश्याम वर्मा, निवाड़ी चेयरमैन राजकुमार वर्मा, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.