भुवनेश्वर. महज एक दिन पहले धान की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई पहल से लग रहा था कि इससे मामला निपट जाएगा और विपक्ष शांत पड़ जाएगा। सीएम के आश्वासन के उपरांत विपक्ष ने विधानसभा में चर्चा में हिस्सा भी लिया लेकिन किसानों से धान की खरीद पर मंत्री के गोल मोल जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर एक दिन पहले संतुष्ट नजर आए भाजपा के विधायकों ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उनके साथ धोखा किया है। विधानसभा में कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों से धान की खरीद को सुनिश्चित किया जाएगा।मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की मण्डियों में धान की खरीद जारी है और पिछले साल की तुलना में इस साल 18% अधिक धान की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सभी पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जाएगी। विपक्ष आश्वासन चाहता था कि सरकार समस्त किसानों से धान खरीदे। मंत्री के इस उत्तर से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने विधानसभा में वाक आउट कर दिया जबकि कांग्रेस के विधायक गृह के मध्य़ में आ गये और शोरगुल करने लगे। नेता विपक्ष प्रदीप्त नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके साथ धोखा किया है। सदन में शोरगुल के चलते अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को अपराह्न 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
