-
ओडिशा के 22 जिले से 110 नए पाजिटिव मामले
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. संक्रमण का मामला पहले जहां घटकर दोहरे अंक पर आ गया था, वहीं आज एक फिर तिहरे अंक में पहुंच गया है. 24 घंटा में राज्य में 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 64 लोग क्वारेनटाइन से हैं जबकि 46 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. एक दिन पहले ही प्रदेश में 84 मामले सामने आए थे और आज यह संख्या बढ़कर 110 हो गई है. एक दिन पहले जहां कोरोना 17 जिलों तक सीमित था, तो वहीं आज 22 जिलों में पुन: अपनी दश्तक दे दी है.राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज कटक से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा खुर्दा जिले से 15, मयूरभंज जिले से 9, नुआपड़ा जिले से 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा सुन्दरगढ़ जिले से 7, गंजाम जिले से 6, अनुगुल जिले से 6, बरगढ़ जिले से 4, जाजपुर जिले से 5, सम्बलपुर जिले से 4, झारसुगुड़ा जिले से 4, स्टेटपुल में 3, पुरी जिले से 3, बालेश्वर जिले से 3, देवगढ़ जिले से 2, नवरंगपुर जिले से 2, कलाहांडी जिले से 2, जगतसिंहपुर जिले से 2 लोग पाजिटिव पाए गए हैं. ढेंकानाल, कंधमाल, भद्रक एवं रायगड़ा जिले से एक-एक नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.नए संक्रमित मरीजों को मिलाकर राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 3 लाख 38 हजार 599 तक पहुंच गई है. इनमें से 3 लाख 35 हजार 923 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 705 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न कोविद अस्पताल में इलाज चल रहा है.