टिटिलागढ़। कोरोना की इस विषम परिस्थितियों मे टिटिलागढ़ कराटे एसोसिएशन ने कराटे की कला कौशल से लोगों के शरीर को स्वस्थ एवं तंदरूस्त बनाने का प्रयास आरंभ किया है। काफी अर्से बाद टिटिलागढ़ कल्याण मंडप में एसोसिएशन की कक्षा आरंभ हुई है। जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों समेत शहर के अन्य लोगों का भी आगमन हो रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत बाग पिंटू एवं सचिव ब्लैक बेल्ट केदार कबट के तत्वावधान में अभ्यास का यह दौर आगे बढ़ रहा है। एसोसिएशन के सचिव केदार कबट ने बताया कि टिटिलागढ़ में 30 एवं कांटाबांजी में 50 छात्रों के साथ कराटे की कक्षाएं आरंभ कर दी गई है, जबकि केसिंगा में बहुत जल्द कराटे की शिविर आरंभ कर दी जाएगी। संघ के उपाध्यक्ष अच्युत साहू, सहसचिव जीतू पृष्टि, कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल, सलाहकार प्रमोद प्रधान, टिकेलाल साहू एवं सुजीत का इसमें हरसंभव सहयोग मिल रहा है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …