पुरी. बलियापंडा थाना इलाके में एक छात्र कांग्रेस कर्मी पर जानलेवा हमला को लेकर पार्टी में आक्रोश है. छात्र नेता का नाम अनिल कुमार बेज है. कांग्रेस छात्र नेताओं ने कहा कि इन पर पांच मार्च को बीजू जनता दल के नेता पूर्व काउंसलर जंभेश्वर मानती और उनके समर्थकों ने हमला करके घायल कर दिया था. इस बारे में बलियापंडा थाना में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस के इन अपराधियों के साथ मिले रहने की वजह से अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी. इसको लेकर राज्य छात्र कांग्रेस की तरफ से एक विशाल जुलूस निकाला गया तथा इसमें नेता एसपी कार्यालय तक गए और प्रदर्शन किया. इसमें राज्य छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर नवाज, पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा, राज्य महिला कांग्रेस सचिव निरुपमा पात्र, पुरी के वरिष्ठ छात्र नेता आलोक कुमार दास, उत्तम आचार्य, विद्युत आचार्य, राजेश मिश्रा, विनायक दशमहापात्र, निरंजन रथ, काली प्रसाद नायक, सुकांत प्रधान, आशुतोष मिश्र प्रमुख शामिल हुए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
