संबलपुर। बुधवार की दोपहर शहर के बीचोबीच स्थित बुढ़ाराज पहाड़ में पुन: आगजनी की घटना हुई। मामले की खबर पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी तत्काल वहां पहुंचे और घंटो के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन विभाग की ओर से इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
