-
सोनपुर के भागलपुर चौक के पास हुई घटना
संबलपुर। बंदूक की नोकपर दिनदहाड़े एक बैंक कर्मचारी से 21 लाख रूपए लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बुधवार की सुबह दस बजे के आसपास सोनपुर शहर के भागलपुर चौक में घटित हुई है। मामले की खबर पाकर सोनपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में सांइटिफिक टीम की मदद भी ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह शहर के एक बैंक का कर्मचारी एक बैग में 21 लाख रूपया लेकर उसे निकटस्थ एटीएम में डालने के लिए जा रहा था। इस दौरान भागलपुर चौक के पास तीन बाइक मे सवार छह हथियारबंद बदमाशों ने उस कर्मचारी को रोका और उसकी कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर रूपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए। आसपास उपस्थित लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ किया। खबर लिखे जानेतक मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी। सोनपुर एसपी सीताराम सतपथी ने बताया कि फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जांच समाप्त होने के बाद मामले को उजागर किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
