अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन कटक सृजन शाखा द्वारा गीता ज्ञान मंदिर में रंगों का त्योहार होली उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. शाखा की बहनों ने आपस में एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाइयां दीं. शाखा की अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने सभी बहनों को होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि रंग भरी होली का त्योहार प्रेम व सद्भावना का त्योहार है और साथ ही हमारे अंदर सकारात्मक उर्जा का भी संचार करता है. होली के विभिन्न प्रकार के रंगों को हमें भी अपने जीवन में उतारना है. ये त्योहार पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.शाखा की बहनों के लिए जलपान एवं ठंडाई की व्यवस्था रखी गई थी . इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सरोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता मोदी, मनीषा चौधरी, रजनी शर्मा, सीमा हरलालका, मीनाक्षी, वर्षा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सोनू मोदी, सविता भीमराजका, मधु पटवारी, अंजना
भावसिंहका, सुनीता शर्मा, रितु अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, कविता बजाज, रीया गोयल, स्विटी मोदी आदि की उपस्थिति थी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …