-
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लिखा पत्र
-
राज्य की दुर्गम पहुंच में छात्रों की परेशानियों का दिया हवाला
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से आगामी नीट-यूजी 2021 परीक्षाओं के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पीके महापात्र ने एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी को संबोधित एक पत्र में राज्य के प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र स्थापित करने पर विचार करने का अनुरोध किया है.महापात्र ने नीट-यूजी 2021 परीक्षाओं के लिए ओडिशा में अनुगूल, बालेश्वर, ब्रह्मपुर, भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला और संबलपुर में परीक्षा केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है.अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) ने नौ मार्च को दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस में की गई चर्चा और सुझावों का संदर्भ दिया है.
उन्होंने कहा है कि ओडिशा आदिवासी बहुल राज्य है और भौगोलिक रूप से बहुत दुर्गम क्षेत्र हैं, जो राज्य के शहरी केंद्रों से बहुत दूर हैं. इसके लिए राज्य के छात्र नीट-यूजी को शामिल होने से वंचित रह सकते हैं, क्योंकि उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी.उन्होंने लिखा है कि कोविद-19 महामारी के मद्देनजर, छात्रों को परीक्षा देने के लिए शारीरिक रूप से कुछ परीक्षा केंद्रों पर जाना बेहद असुरक्षित होगा. विभिन्न जिला प्रशासनों द्वारा लगातार लॉकडाउन या शटडाउन किए जाने के कारण परिवहन प्रणाली बहुत बार बाधित होती है, जिससे छात्र की आवाजाही और भी बदतर हो जाती है. उनको आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है.