बालेश्वर. जिले में आज सोरो थाना क्षेत्र के सिमुलिया गांव में ताड़ का पेड़ ऊपर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सनातन पुहान के आंगन में एक ताड़ का पेड़ था. इसे महेंद्र महलिक नामक एक व्यक्ति काट रहा था. इस दौरान पेड़ का एक हिस्सा दुर्घटनावश पास के गोपीनाथपुर गांव के पुरिया महलिक पर गिर गया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान घटना को देखने कारण पेड़ काटने वाले महेंद्र महलिक कथित तौर पर नर्वस हो गया, जिससे वह गंभीर हो गए. उनको सोरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …