अनुगूल. जिले की पुलिस ने डकैत गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन्हें तालचेर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त दो हथियार और नकदी भी जब्त की है. यह जानकारी तालेचर थाने की पुलिस ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी. गिरफ्तारों में चार की पहचान सत्यजीत नायक उर्फ सानू, आनंद नायक, बाबुल बेहरा उर्फ विकास और चंदन पात्र के रूप में की गई है. इनके पास से भुजाली (खंजर) और कुल्हाड़ी बरामद की गयी है. साथ ही उनके पास से 21,000 रुपये जब्त किए गए हैं.
बताया गया है कि 16 मार्च को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, कनिहा पुलिस सीमा के तहत बालिपट्टा गांव के संतोष कुमार जेना ने शिकायत की कि 15 मार्च को लगभग 3 बजे वह दो अन्य व्यक्तियों, भागीरथी बेहरा और शक्तिस्वरुप बेहरा के साथ थर्मल की ओर सप्ताहिक बाजार की ओर एक पिकअप से जा रहा था. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने कंधल तारिणी मंदिर के पास वाहन को रोक लिया और कथित रूप से डकैती को अंजाम दिया.बदमाशों ने धारदार हथियार से डरा-धमकाकर उनसे 79,200 रुपये नकद और दो मोबाइल छीन लिये. इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को धर-दबोचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …