भुवनेश्वर. राज्य में छात्रों की क्षमताओं को विकसित और मजबूती प्रदान करने के लिए ओडिशा सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र के पहले दो से तीन महीनों के लिए कक्षा एक से आठ तक कक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया है.यह निर्णय स्कूल और जनशिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और सभी गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होगा. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को इसे लागू करने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त निर्देश जारी करने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक सूचना में दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि कोविद-19 महामारी के मद्देनजर 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के दौरान बिना किसी परीक्षा के कक्षा 1 से 8 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा. इसलिए कक्षा 1 से 8 के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान कोई परीक्षा नहीं होगी और उक्त कक्षाओं के छात्रों को अगली उच्च कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. हालांकि, राज्य भर के निजी स्कूलों में उक्त कक्षाओं के छात्र ऑनलाइन अपनी-अपनी परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन इस फैसले के बाद पास-फेल का को मापदंड लागू नहीं हो पायेगा.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …