संबलपुर। खेतराजपुर के कृष्णानगर इलाके में एक युवती से छेडख़ानी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना सोमवार की रात सात बजे के आसपास घटित हुई है। सोसल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद खेतराजपुर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि बीती रात को कृष्णानगर पेट्रोल पंप के पास कुछ युवक बैठे हुए थे। इस दौरान एक युवती उस रास्ते से गुजरी तो युवकों ने उसके साथ छेडख़ानी आरंभ कर दिया। जब युवती के घरवालों को इस बात की भनक लगी तो वे वहां पहुंचे और इसके बाद वहांपर गुटीय संघर्ष आरंभ हो गया। खेतराजपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
