-
पहले ही प्रयास में हुए सफल
संबलपुर। शहर का होनहार युवक दिव्यराज बेरिहा ने संबलपुर की माटी में काला गेंहू की खेती कर सबको अंचभित कर दिया है। संबलपुर की माटी एवं भौगोलिक परिस्थिति काले गेंहू के उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके बावजूद दिव्यराज ने खंडवाल स्थित अपने फार्म हाउस में इसकी खेती कर कृषि विशेषज्ञों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। बताया जाता है कि पहले ही प्रयास में दिव्यराज को सफलता मिली और उसने पश्चिम ओडिशा के किसानों को कृषि का एक नया उपहार प्रदान किया है। काला गेंहू की खेती के लिए दिव्यराज ने पंजाब के एक कृषि विश्वविद्यालय से सहायता लिया और अंतत: अपने प्रयास में सफल हो गया।
फिलहाल उसका फॉर्म हाउस काले गेंहू की फसल से लहलहा रहा है। खास बात यह है कि इस गेंहू का पौधा, बाली एवं पता सब काले रंग के हैं। मिली जानकारी के अनुसार बाजार में काले गेंहू की मांग बहुत ज्यादा है। बाजार में यह गेंहू प्रति किलोग्राम 1500 रूपया एवं इसका आटा प्रति किलोग्राम 700 रूपए में उपलब्ध है। साथ ही इस काले गेंहू में विरल औषधीय गुण भी समाहित है। गेंहू में एंथनोसियासीन नामक एक पदार्थ पाया जाता है तो कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को नियंत्रित कर सकता है। दिव्यराज बेहेरा ने बताया कि इस साल जो भी उत्पादन होगा, उसे स्थानीय किसानों में वितरित किया जाएगा और उन्हें काले गेंहू की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दिव्यराज बेहेरा संबलपुर शहर के बीचोबीच स्थित दलेईपाड़ा के निवासी है। उनके इस प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
